झूठे वायदों की आड़ में किया जा रहा है दुकानदारों को प्रताडि़त: किरण

भिवानी । भाजपा सरकार द्वारा झूठे वायदों की आड़ में दुकानदारों को प्रताडि़त किया जा रहा है और उनका शोषण किया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार आने पर व्यापारियों को जहां राहत दी जाएगी वही उन पर थोंपे गए अनाप शनाप कानूनों को भी हटाया जाएगा। कांग्र्रेसी नेता अशोक बवानीवाला, कैलाश, विजय किशन धारेडूवाला आदि उनके साथ थे।  कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी के समर्थन में भिवानी शहर के व्यापारियों से समर्थन मांगते हुए कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा कि कभी जीएसटी तो कभी नोटबंदी व इनकम टैक्स के नाम पर व्यापारियों को प्रताडि़त किया जा रहा है। प्रदेश का व्यापारी और खासतौर पर छोटे दुकानदार सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियों से अब उब चुके हैं और उन्होंने बदलाव का मन बना लिया है।  उन्होंने कहा कि पोलीथिन के चालान काटने के नाम पर दुकानदारों को गलत ढंग से प्रताडि़त किया जा रहा है कांग्रेस सत्ता में आने पर ऐसे सभी चालान न केवल वापिस लेगी बल्कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाही भी करेगी। 

 स्थानीय बिचला बाजार, भागनपुरी, हालवासिया मार्के ट, भगत सिंह मार्केट आदि में जनसम्पर्क अभियान के तहत उन्होंने कहा कि भिवानी की घोर उपेक्षा हो रही है। वर्तमान संासद एवं वर्तमान भाजपा प्रत्याशी ने वोट लेने के बाद लोगों की और मुडकर भी नहीं देखा। यहां तक विकास के मामले में हाथ ही खड़े कर दिए थे और कहा था कि वे लोगों की सेवा करने में विफल रहे हैं। अब यही प्रत्याशी मुखोटा बदलकर जनता के बीच आए हैं। अबकी बार उन्होंने राष्ट्रवाद का झूठा मुखोटा लगा रखा है। वे मोदी के नाम पर और मोदी सेना के नाम पर वोट मांग रहे हैं जबकि भाजपाईयों के पास खुदकों दिखाने का कुछ नही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.