टप्पल की ट्विंकल को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरा गुरुग्राम
गुरुग्राम। यूपी के अलीगढ़ के पास टप्पल में मात्र ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसा जघन्य अपराध करके उसकी हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी दी जाये। उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए, क्योंकि वे इंसानियत के दुश्मन हैं। यह आवाज टप्पल की घटना के विरोध में बुधवार को गुरुग्राम में गूंजी। गुरुग्राम वासियों ने तो टप्पल में जाकर भी इस जघन्य अपराध के विरोध में प्रदर्शन किया है। अखिल भारतीय हिंदू क्राति दल के राष्ट्रीय प्रभारी राजीव मित्तल ने पुरजोर अपील करते हुये दोषियों को तत्काल प्रभाव से फांसी पर लटकाने की वकालत की।