टुंटिया चोरी करनें वाले 2 आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

पंचकूला। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार चोरी के मामलें में पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 10 उप.नि. प्रताप सिंह के द्वारा चोरी के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमन कुमार पुत्र बुद्वी लाल तथा रमजान पुत्र रेहमान वासियान राजीव कालौनी सेक्टर 07 पंचकूला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 27 नवम्बर को सूचना मिली की सेक्टर 09 पंचकूला में कुछ अज्ञात व्यक्तियों नें घर टुटिंया चोरी करके भाग गये । जिस बारें पुलिस चौकी सेक्टर 10 में प्राप्त सूचना के तहत 454,380 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में मौका से दोनों आरोपियों को गिऱफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.