टैक्स में सुधार के लिए बनी टास्क फोर्स ने रिपोर्ट सौंपी, टैक्स स्लैब में बदलाव की सिफारिश

नई दिल्‍ली। डायरेक्ट टैक्‍स में सुधार के लिए बनी टास्‍क फोर्स ने वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस टास्क फोर्स के प्रमुख सीबीडीटी सदस्य अखिलेश रंजन ने वित्‍त मंत्री को ये रिपोर्ट सोमवार देर शाम सौंपी। सूत्रों के मुताबिक टास्क फोर्स ने अपनी रिपोर्ट में बड़े बदलाव के साथ-साथ आम आदमी के लिए इनकम टैक्स की दरों और स्लैब में छूट की सिफारिश की है।
इसके अलावा टास्‍क फोर्स ने कॉरपोरेट जगत के लिए डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (डीडीटी) और मिनिमम अल्टरनेटिव टैक्स (मैट) को भी पूरी तरह से हटाने की सिफारिश की है। सूत्रों के अनुसार टास्क फोर्स का मानना है कि मौजूदा इनकम टैक्स छूट व इसकी दरें और स्लैब वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों के अनुरूप नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.