ट्रक यूनियन डेराबस्सी के ऑपरेटरों ने किया कुलजीत रंधावा का भव्य स्वागत

डेराबस्सी : हलका डेरा बस्सी के लिए आम आदमी द्वारा घोषित निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी कुलजीत सिंह रंधावा का ट्रक यूनियन डेराबस्सी के ऑपरेटरों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।कुलजीत सिंह रंधावा लंबे समय से ट्रांसपोर्टरों की समसियाओं को उठाते आ रहे हैं।अतः पंजाब की 134 ट्रक यूनियनों के करीब 50000 ट्रक कबाड़ के भाव बिक चुके हैं।किसी समय डेरा बसी की यूनियनों में 1500 से ज्यादा गाडियां थी जिनकी गिनती आज के समय में 800 रह गई है।जिससे यह मुद्दा कांग्रेस व अकाली दल की सियासत के लिए गले की हड्डी बन गया है।अतः 2022 के चुनाव में हर राजनीतिक दल सरकार बनने के बाद ट्रांसपोर्टरों के मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए ट्रक यूनियनों की बहाली का दम भर रही हैं।कुलजीत सिंह रंधावा ने सतीकार देने के लिए सभी ट्रक ऑपरेटरों और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का दिल से धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर इंडस्ट्री व ऑपरेटरों की आपसी समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाएगा।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लोटू नीतियों के चलते पंजाब की इंडस्ट्री कंगाली के दौर से गुजर रही है तथा ट्रांसपोर्ट अदारा अंतिम सांसे गिन रहा है।इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, मुकेश राणा,(पूर्व महासचिव) गुरचरण सिंह,अवतार सिंह,गुरमीत सिंह,गुरचरण सिंह (लालरू),कैंटर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष मेजर सिंह,श्याम लाल,तरण कुमार,करनैल सिंह,गुलजार सिंह,भूपिंदर सिंह, सचिन समेत अनेकों ट्रक आपरेटर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.