ट्राई सिटी की ऍन जी औ तमन्ना ने अपने 14 वर्ष पूरे होने का मनाया जश्न

चंडीगढ़। ट्राई सिटी की ऍन जी औ तमन्ना ने समाज सेवा के क्षेत्र में अपने 14 वर्ष पूरे होने पर अपने सदस्यों के लिए एक अवार्ड सेरेमनी “आशिआ-14” का आयोजन किया। ऍन जी औ का यह कार्यक्रम “आशिआ” के नाम से जाना जाता है जिसका मतलब है ‘लाइफ एंड होप। ऍन जी औ ने अपना यह कार्यक्रम कसौली हिल्स के एक रिसोर्ट में सेलिब्रेट किया जहाँ ऍन जी औ के सदस्य और ऍन जी औ की संस्थापक सदस्य ईशा ककारिया ने शिरकत की। ऍन जी औ की संस्थापक सदस्य ईशा ककारिया ने साझा किया की हर बार की तरह ऍन जी औ का यह कार्यक्रम अपने टीम मेंबर्स को उनके द्वारा दिए गए योगदान और उनके द्वारा किये गए समाज सुधार के कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना और सम्मानित करना था। ऍन जी औ के जनरल सेक्रेटरी जसकरन सिंह ने बताया की इस बार इस कार्यक्रम को हिल्स स्टेशन में आयोजित करने का एक मकसद खुद को प्रकृति के करीब ले जाना भी था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने और राष्ट्रगान के साथ हुई।
ऍन जी औ की सदस्य कनिका सप्रा को अवार्ड सेरेमनी का सबसे मुख्य अवार्ड “तम्मनाईट ऑफ़ दी ईयर -2022 ” देकर सम्मानित किया गया जबकि हरलीन कौर, शेफ़ी छाबरा, करण राणा, चंदनप्रीत, नवीन पबरेजा और अनुभा ओहरी को “7 स्टार अवार्ड” देकर सम्मानित किया गया। अवार्ड्स की श्रेणी में वुड अवार्ड अनुभा ओहरी और आशीष पाल सिंह (5 साल पूरे होने पर ), अरविन्द भरद्वाज और गुरशान्त सुखीजा (6 साल पूरा होने पर ) और 7, 8 और 9 साल पूरे होने पर अन्य सदस्यों को देकर सम्मानित किया गया । विपुल वोहरा, बानी सिंह, प्रभजीत सिंह और मिनाक्षी महाजन ने ऍन जी औ के साथ अपने 10 वर्ष पूरे किये। सुमन हूडा, जसकरन सिंह, हरविंदर कौर, सना सचदेवा और ऋषभ सूद को उनके निरंतर योगदान के लिए ‘सुपरस्टार’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। रितिका गोयल, अरविन्द भरद्वाज, कमलप्रीत कौर, वंदना घुमन और मिनाक्षी महाजन को उनके बैक एन्ड वर्क के लिए ‘बैक एन्ड अप्प्रेसिअशन्स’ से सम्मानित किया गया गया। जॉइंट सेक्रेटरी विपुल वोहरा ने बताया की कैसे टीम के सदस्यों ने इवेंट को एन्जॉय किया और खुल कर डांस किया और पॉटलक मील का लुत्फ़ उठाया। 26 सदस्यों को एक्सपीरियंस रिकग्निशन दिया गया जिनमे 4 सदस्यों को 1 साल पूरा करने, 5 सदस्यों को 2 साल पूरा करने , 2 सदस्यों को 3 साल पूरा करने और ग्रेजुएट होने और 4 सदस्यों को 4 साल पूरा होने पर रिकग्निशन प्रदान किया गया। एडमिनिस्ट्रेटिव हेड सुमन हूडा ने बताया की ” सभी सदस्य कार्यक्रम के दौरान ऍन जी औ के ड्रेस कोड में थे और सभी ने केक काटकर इस मौके को सेलेब्रेट किया जोकि बी के कन्फेक्शनेर के द्वारा स्पांसर किया गया था। कार्यक्रम के दौरान बहुत सारी टीम बिल्डिंग गेम्स और एक्टिविटीज आयोजित की गयीं और सभी ने इस मौके को खूब एन्जॉय किया। इंटर्नशिप मैनेजर सना सचदेवा ने बताया की पूरे भारत से लगभग 200 से अधिक इंटर्न्स अब तक हमसे जुड़कर इंटर्नशिप ले चुके हैं और बहुत से लोग हमसे जुड़कर समाज सेवा के कार्यों में अपना योगदान देना चाहते हैं और हम सबका स्वागत करते हैं।
ऍन जी औ तमन्ना अपने सभी सदस्यों का, मीडिया पर्सन्स का और उन सभी लोगों का धन्यवाद करती है जो उनसे जुड़े और ऍन जी औ के समाज सेवा के इस सफर में अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.