ट्रैक्टर पलटने से तीन युवकों की मौका पर ही मौत

ऊना । पंजाब-हिमाचल की सीमा पर सटे जिला ऊना के गांव जननी में ट्रैक्टर पलटने से तीन युवकों की मौका पर ही मौत हो गई। तीनों युवक पंजाब राज्य के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान धमेंद्र कुमार पुत्र केसर सिंह निवासी गढ़शंकर, गुरमीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह गढ़शंकर, पुरूषोत्तम लाल पुत्र सतनाम सिंह निवासी झंजोवाल के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। 
जानकारी के मुताबिक तीनों युवक रेत से भरे एक ही ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे। जननी की गहरी उतराई में ट्रैक्टर अचानक ही अनियत्रिंत होकर खाई में जा गिरा और तीनों युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए। 
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौका पर पहुंची शवों को बाहर निकाला। एसएचओ रमन चौधरी ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.