डंपिंग ग्राउंड के लिए पवन बंसल और किरण खेर दोषी : धवन
चण्डीगढ़। आज आम आदमी पार्टी के लोक सभा उम्मीदवार हरमोहन धवन, जुझार सिंह बडहेडी व गांवो के पूर्व सरपंचो, पंचो के साथ गांव डड्डू माजरा मे डोर टू डोर प्रचार करने के लिए पहुंचे। जहां गांव के लोगो ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
स्थानीय लोगो ने अपनी समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि डड्डू माजरा गांव, कोलोनी और साथ लगते सेक्टरों के लोग, डंपिंग ग्राउंड की समस्या से बुरी तरह त्रस्त है। यहाँ से उठने वाली बदबू हवा में घुलकर ज़हर का काम कर रही है। कई बार संघर्ष करने के बावजूद, कांग्रेस और भाजपा इस समस्या का स्थायी हल निकालने में दोनो पार्टियां बुरी तरह से नाकाम ही नहीं रहीं हैं बल्कि ये डंपिंग ग्रॉउंड इन दोनों पार्टियों की ही देन है। वह लोग इस बार उनके झांसे में नहीं आएंगे। इस पर धवन ने लोगो को आश्वासित किया कि अगर हम चुनाव जीतते हैं तो इस समस्या का स्थायी हल निकालेंगे और डंपिंग ग्राउंड को रिहायशी इलाको से कही दूर बनवाएंगे। वहीं दूसरी तरह आम आदमी पार्टी की युवा ब्रिगेड ने बिक्रम धवन की अगुवाई में सुखना लेक पर अपने लोकसभा उम्मीदवार हरमोहन धवन के हक में प्रचार किया। लेक पर अलसुबह सैर कर रहे लोगो से उन्होंने धवन के हक में वोट देने की अपील की और साथ ही धवन द्वारा शहर के विकास के लिए किए गए कार्यो के बारे में भी बताया।