डिकवेला और गुणाथिलका सहित पांच खिलाड़ी श्रीलंकाई एकदिनी टीम से बाहर

कोलंबो । बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के लिए श्रीलंका ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम से निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुणाथिलका, अमिला अपोंसो, लक्शन संदाकान और लाहिरु मदुशंका को बाहर कर दिया गया है। इन पांच खिलाड़ियों के स्थान पर  शेहान जयसूर्या, वानिन्दु हसरंगा, अकिला धनंजय, लाहिरु कुमारा और दासुन शानका को टीम में शामिल किया गया है।

बता दें कि श्रृंखला के पहले मैच के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा एकदिनी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। बाकी बचे दो मैचों के लिए मलिंगा की जगह शानका लेंगे।

श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है-

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, अविष्का फर्नाडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, शेहान जयसूर्या, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदू हासरंगा, अकिला धनंजय, लसिथ मलिंगा (पहला एकदिनी), नुवान प्रदीप, लाहिरू कुमारी, इसुरु उदाना, कासुन राजिथा, दासुन शानका (दूसरा और तीसरा एकदिनी)।

Leave a Reply

Your email address will not be published.