डीएपी खाद को लेकर एक बार फिर किसानों ने किया रोड जाम*

चंडीगढ़: – किसान डीएपी खाद की किल्लत झेल रहे है। घंटो तक लाइन में लगे रहने के बावजूद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही। इधर कल सीएम मनोहर लाल ने भी खाद की कमी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को धैर्य रखना चाहिए खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी, लेकिन खाद के नाम पर सिर्फ किसानों को खाली हाथ घर लौटना पड़ रहा है। खाद ने मिलने से परेशान किसानों ने नारनौल रेवाड़ी मार्ग को जाम कर दिया । लगातारा डीएपी की कमी झेल रहे किसान काफ़ी परेशान है। जिससे परेशान होकर किसानों ने रोड जाम कर दिया। ये नारनौल रेवाड़ी मार्ग नेशनल हाईवे को जोड़ता है। किसानों द्वारा जाम लगाए जाने के कारण मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। पुलिस को जब मामले की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किसानो को समझाने का प्रयास किया। डीएपी न मिलने से किसानों में काफी गुस्सा है। पुलिस के समझाने पर भी किसान नहीं माने। किसान अपनी मांगो को लेकर रोड जाम रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.