डीएवी कॉलेज पूंडरी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

कैथल। भारतीय सुरक्षा बल देश की एकता और सुरक्षा के लिए कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं। हमारी सेनाओं ने विजय के कीर्तिमान भारतीय जनमानस के सहयोग और सम्मान की वजह से ही स्थापित किये है। ये शब्द डीएवी कॉलेज, पूंडरी में राष्ट्रीय सेवा योजना व राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा मनाये गए आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 1962, 1965 तथा 1971 के युद्वों में सक्रिय सैनिक रहे नायब सूबेदार बंजरग राव नागरथ ने मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष तंवर ने बताया कि हमारी युवा पीढ़ी को आजादी के लिए दिये गए लाखों लोगों के बलिदान को अपनी स्मृति में रखना चाहिए तभी वे अपने अधिकारों से पहले कर्तव्य का पालन कर सकेंगे। डॉ. तंवर ने बताया कि आजादी के बाद देश के निर्माण में किसानों, जवानों, वैज्ञानिकों, शिक्षकों ने अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने ने कहा कि इस बार डीएवी कॉलेज पूंडरी ने 15 अगस्त के पावन अवसर पर पुरानी पीढ़ी के अनुभवी बजुर्गों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त किया। कार्यक्रम में पूंडरी क्षेत्र के गणमान्य नायब सूबेदार बंजरग राव नागरथ, हवलदार जय भगवान भारद्वाज, रिटार्यड हैडमास्टर रामलुभाया मिगलानी, मा. गुरुचरण सिंह वालिया, नरेश कुमार (वायुसेना), मा. जिले सिंह तथा मा. मुलतान सिंह को सम्मानित किया गया। रंगारंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीत, भाषण, कविता, कोरियोग्राफ्री की शानदार प्रस्तुति दी। प्रो. परमिन्द्र कौर ने मंच संचालन करते हुए भारत की 75 वर्ष में हासिल की गई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सुबह प्रारम्भ में नायब सूबेदार बंजरग नागरथ तथा प्राचार्य डॉ.सुभाष तंवर ने विशिष्ट अतिथियों, स्टॉफ सदस्यों, एनसीसी कैडेट व अन्य छात्र-छात्राओं की मौजदूगी ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। इस अवसर टीचिंग व नान-टीचिंग के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.