डीएवी प्रबंधक कमेटी एएस स्कूल पर कब्जे की फिराक में है
उन पर लगे आरोप निराधार व बेबुनियाद हैं-बंसल
कैथल। एएस सीनियर सेकेंडरी के प्रांगण में हुई। जिसमें शहर लोकल कमेटी के पदाधिकारियों व गण्यमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सुदेश कुमार बंसल ने बताया कि डीएवी प्रबंधक कमेटी उनकी कमेटी पर झूठे व बेबुनियाद आरोप लगा रही है। डीएवी प्रबंधक कमेटी एसएस स्कूल लोकल कमेटी पर पैसे के गबन करने के आरोप लगा रही है। जबकि उनकी कमेटी के पास एक एक पैसे का हिसाब है। एएस स्कूल से संबंधित सभी रिकार्ड उनके पास मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि डीएवी प्रबंधक कमेटी एएस स्कूल पर नाजायज तरीके से कब्जा करने की सोच रही है। जिसको शहरवासी कभी नहीं होने देंगे। उनकी कमेटी हर आरोप का सामना करने को तैयार है। उन्होंने बताया कि प्रबंधक समिति के सदस्य सतपाल चुग, महेश मंगल, जयपाल सैनी, सतीश सिंगल, नरेंद्र राणा, विवेक बंसल, भूप सिंह सैनी, पार्षद प्रतिनिधि कीमत बंसल, धर्मवीर सैनी, ईशम सिंह, रमेश गोलन, ओमप्रकाश गोलन, ईश्वर सिंह मनोनीत पार्षद, बलजीत पार्षद, रणदीप आर्य, मनदीप राज गोलन, श्रवण सिंगला, सतीश हजवाना, मनोज जांबा, फतेह सिंह नंबरदार व सुरेंद्र गुप्ता की मौजूदगी में निर्र्णय लिया गया कि एएस स्कूल लोकल कमेटी के साथ हैं। यह शहर के लाला राम किशन दास व लाला गीता राम के नेतृत्व में बनी हुई संस्था पर आंच तक नहीं आने देंगे। शहर के लोगों की यह संस्था शहर के लोगों के पास ही रहेगी। अगर कुछ स्वार्थी लोगों का समूह इस स्कूल पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश करेगा तो इसका पूर्ण रूप से विरोध होगा।