डीजीपी हरियाणा ने की रोहतक रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

*बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर की विस्तृत चर्चा*
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक, हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल रोहतक रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध, कानून एवं व्यवस्था व प्रशासनिक मुद्दों से संबंधित विषयों पर चर्चा करने चरखी दादरी पहुंचे। चरखी दादरी पहुंचने पर पुलिस महानिदेशक को चरखी दादरी पुलिस के जवानों द्वारा सम्मान स्वरूप सलामी दी गई। बैठक में रोहतक रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध, कानून एवं व्यवस्था व प्रशासनिक मुद्दों से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। इससे पूर्व रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती ममता सिहँ (आईपीएस) व पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी श्री दीपक गहलावत (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री हिमांशु गर्ग (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री अजीत शेखावत (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री उदय सिहँ मीना (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम (आईपीएस) ने डीजीपी हरियाणा का स्वागत किया।
डीजीपी ने इस दौरान अनेक विषयों तथा आपराधिक आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए विस्तृत विचार विमर्श किया। जिनमें तुलनात्मक आपराधिक आंकड़ों के साथ-साथ स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करना, उद्घोषित अपराधी, बेल जंपर, मोस्ट वांटेड तथा आपराधिक गिरोह की धरपकड़ के लिए की गई कार्रवाही, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंसों का विश्लेषण, पासपोर्ट वेरिफिकेशन, चिन्हित अपराधों की रोकथाम के लिए निगरानी, मादक एवं नशीले पदार्थों, जुआ सट्टा,अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध हथियरों को पकड़ने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की समीक्षा की। इसके साथ क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था के हालात की समीक्षा, न्यायिक परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक कार्य एवं वेलफेयर के मुद्दे, विभागीय जांच के मामलों संबंधी निष्पादन की कार्रवाई, राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग एवं अपराध की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों की समीक्षा करते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.