डीसी के उडऩदस्ते ने किया विभिन्न परीक्षा केंद्रोंं का औचक निरीक्षण
भिवानी । परीक्षाओं को नकल रहित व पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए उपायुक्त कार्यालय द्वारा गठित उडऩदस्ते ने सोमवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और परीक्षार्थियों से किसी भी प्रकार की सहायक सामग्री का प्रयोग नहीं करने के साथ-साथ पुलिस की मुस्तैदी बढ़वाने को कहा।
उल्लेखनीय हे कि परीक्षाओं के नकल रहित व निष्पक्ष ढ़ंग के संचालन के लिए उपायुक्त आरएस ढिल्लो द्वारा एक उडऩदस्ते का गठन किया गया है। उपायुक्त कार्यालय के उडऩदस्ते में शामिल प्राचार्य डॉ. अनिल गौड़, संस्कृत प्रवक्ता मुरलीधर शास्त्री, प्राचार्या दुर्गेश नंदनी ने सोमवार को सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक भिवानी परीक्षा केंद्र 3, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नीमड़ीवाली, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानेहरू एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कायला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उडऩदस्ते में शामिल तीन ने परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी ली ताकि परीक्षार्थी सहायक सामग्री का प्रयोग न करें। कायला में दौ केस बनाए गए एवं परीक्षा केंद्र अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए कि ग्राम वासियों की भीड़ जमा न होने दे अन्यथा परीक्षा केंद्र को रद्द कर दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ सदस्यों से कहा कि वे परीक्षा में किसी भी प्रकार की सहायक सामग्री का प्रयोग और बाह्य हस्तक्षेप न होने दें। उन्होंंने कहा कि बाह्य हस्तक्षेप से बच्चों का ध्यान भी केंद्रित नहीं रहता, जिससे परीक्षा प्रभावित होती है और बच्चे अपनी परीक्षा सही ढंग से नहीं दे पाते। उन्होंने पुलिस की मुस्तैदी बढवाने को कहा ताकि परीक्षाएं निष्पक्ष और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हों।