डीसी के उडऩदस्ते ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

भिवानी । उपायुक्त कार्यालय द्वारा गठित उडऩदस्ते ने शुक्रवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा में सहायक सामग्री का प्रयोग नहीं करने के निर्देश दिए। उपायुक्त कार्यालय के उडऩदस्ते में शामिल प्राचार्य डॉ. अनिल गौड़, संस्कृत प्रवक्ता मुरलीधर शास्त्री, प्राचार्या दुर्गेश नंदनी ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल भिवानी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी एवं आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी सहित अनेक परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से कहा कि परीक्षाओं के शांतिपूर्वक व निष्पक्ष ढ़ंग से संचालन में शिक्षा विभाग का सहयोग करें। किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र में प्रवेश न करने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.