डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने शेरगढ़ के सरकारी स्कूल का किया औचक निरीक्षण

*स्कूल में लड़कियों के शौचालय की सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर स्कूल ईंचार्ज को लगाई फटकार*
2 टीजीटी अध्यापक तथा स्कूल इंचार्ज के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए डीईओ को दिए निर्देश
की गई कार्रवाई बारे अवगत करवाएं उपायुक्त कार्यालय को*
कैथल। स्कूल में अनुशासन ही नहीं, फिर अच्छी शिक्षा कैसे ग्रहण करेंगे बच्चे। शौचालयों में गंदगी भरी पड़ी है, स्कूल का प्रांगण साफ नहीं है, क्या यही हैं हमारी स्कूल संस्कृति? ये शब्द डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल के मुख से उस समय निकले जब डीसी शेरगढ़ के सरकारी स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंची। डीसी ने कहा कि शिक्षक वर्ग का फर्ज है कि स्कूल में सफाई व्यवस्था बेहत्तर हो। समूचित व्यवस्था की समय-समय पर समीक्षा की जाए, लेकिन इस स्कूल में हालात कतई ठीक नहीं, जिसके जिम्मेदार स्कूल का स्टाफ है। स्कूल की व्यवस्था से नाराज नजर आई डीसी ने कहा कि अभिभावक बच्चों को इसलिए स्कूल भेजते हैं कि वे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और जब वातावरण ही अच्छा नहीं हो तो बच्चे अच्छी शिक्षा कैसे ग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने शिक्षक वर्ग के कई लोगों पर फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था दोबारा नजर नहीं आनी चाहिए। मैं फिर से स्कूल का दौरा करूंगी और ऐसी व्यवस्था फिर से मिली तो संबंधित को सख्त कार्रवाई झेलनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.