डीसी नरेश नरवाल ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

भिवानी। उपायुक्त नरेश नरवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय कैंप कार्यालय में 28वां राज्यस्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। डीसी ने बताया कि हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से लगभग 800 से अधिक युवा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेंगे।
बैठक में उपायुक्त नरवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से युवा प्रतिभा शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, अर्धशास्त्रीय संगीत व नृत्य तथा लोक-नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में गैर-प्रतियोगी कार्यक्रम के साथ-साथ प्रतियोगी नृत्य व संगीत कार्यक्रम भी होंगे। इनके लिए जिला में तीन स्थानों पर संगीत के मंच बनाए जाएंगे। तीन दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ 20 दिसंबर को सुबह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा।
डीसी ने नोडल विभाग के प्रभारी अधिकारी अनिल कौशिक और जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जेजी बैनर्जी को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम को भव्य तरीके से करवाने के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के ठहरने व खाने पीने का उचित प्रबंध किया जाए। उत्सव को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए बैठक में मौजूद अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल, नगराधीश हरबीर सिंह, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी मनोज दलाल, राहुल चहल कार्यकारी अभियंताओक निर्माण , डीएफएससी के के गोयल, डीईओ राम अवतार शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शॉडिल्य, आदर्श महिला कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. रचना दलाल, सचिव नगरपरिषद अशोक कुमार, डीपीओ वैशाली, जनस्वास्थय विभाग के सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि व जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.