डीसी ने युवाओं को ड्रग्स के सेवन से बचाने के लिए अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

भिवानी। डीसी साहिल गुप्ता की अध्क्षता में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में नार्को कॉओर्डिनेशन से संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। डीसी ने युवाओं को विशेषकर ड्रग्स के सेवन से बचाने के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने जिला में ड्रग्स के सेवन वाले क्षेत्रों की पहचान करने और ड्रग्स की बिक्री पर पूर्णरूप से रोकथाम को लेकर सभी एसडीएम और पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह भी मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक में डीसी श्री गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि युवा वर्ग नशे के लिए प्रतिबंधित दवाओं का प्रयोग करता है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के बारे में विशेषकर शिक्षा विभाग और ड्रग कंट्रोल सेल पूरी मुस्तैदी से कार्य करना होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे प्रतिबंधित दवाओं की ब्रिकी करने वाले मेडिकल स्टोर पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने शिक्षा व खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करें। इसके साथ-साथ युवाओं को नशे नहीं करने के बारे में जागरूक करें। इसके लिए शिक्षण संस्थानों में एक अभियान चलाया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह ने कहा कि नागरिक नशा करने अथवा नशा बेचने वाले की सूचना मोबाइल नंबर 9050891508 व 8814011408 पर दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा निरंतर ड्रग्स सेवन या बिक्री वाले संभावित क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा युवाओं को नशे से बचाने के लिए शिक्षण संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तथा मैराथन आदि भी करवाई जा रही हैं।
बैठक में भिवानी एसडीएम महेश कुमार, एसडीएम लोहारू मनोज कुमार, एसडीएम तोशाम अशवीर नैन, सिवानी एसडीएम विजया मलिक सहित नार्काेटिक्स अधिकारी, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, पैनल अधिवक्ता, शहरी स्थानीय निकाय, खेल विभाग आदि संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.