डीसी रेट्स मे 20% की और बडोतरी की मांग को लेकर व सैलरी फ्रीज करने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन

चंडीगढ़ । आज कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के अहवान पर यूटी मुलाजिमों ने आउट सोर्सड वर्करों की सैलरी में 20% की और बडोतरी की मांग को लेकर तथा आउट सोर्सेड वर्करों की सैलरी फ्रीज करने के फैसले के विरोध में सैक्टर 17 मे जोरदार प्रदर्शन किया।
और प्रशाशन से अनुरोध किया कि प्रशाशन को यूटी एंप्लॉयस की तर्क संगत मांगो को बिना देरी के लागू करना चाहिए, अगर प्रशाशन बड़े हुए डीए के आधार पर डीसी रेट्स नहीं बड़ाता तथा सैलरी फ्रीज करने के फार्मूले को रद्द नही करता तो कोऑर्डिनेशन कमेटी संघर्ष को होर तेज करने के लिए मजबूर होगी जिस की पूरी जुमेदारी प्रशाशन की होगी।
मुलाजिमों को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार, पेट्रोन श्यामलालघावरी ,चेयरमैन अनिल कुमार तथा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेश कुमार ने कहा की कि 27 अप्रैल को प्रशाशन के साथ हुई मीटिंग में माननीय एडीसी की गैर माजूदगी की वजह से डीसी रेट्स पर कोई फैसला नहीं हो सका इस लिए प्रदर्शन हो राहा। उन्होंने मांग की कि प्रशासन को अपने वायदे अनुसार 1.4.2022 से बड़े हुए महगई भते के आधार पर आउट सोर्सेड वर्करों के डीसी रेट्स में 20% की बडोतरी करनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि जब 1.4.2021को लंब संब 7% की डीसी रेट मे बडोतरी की थी तो माननीय एडीसी की अध्यक्षता मे कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों से हुई मीटिंगो मे यह तह हुआ था कि जब रेगुलर मुलाजिमों का डीए बड़ेगा तो उसी आधार पर डीसी रेट्स में होर बडोतरी की जाएगी।
मजुदा महागाई के अकड़ो के हिसाब से अब प्रशाशन को अपने वादे अनुसार 20% की बडोतरी बिना किसी देरी से करनी चाहिए। हमे पता चला है कि प्रशाशन आउट सोर्सेड वर्करों की सैलरी फ्रीज करने जा रहा है जो के कतई मंजूर नहीं है , प्रशाशन को अजेही किसी भी प्रपोजल को तरुत बंद कर देना चाहिए। उन्हों ने माननीय होम सेक्रेटरी से इस मसले मे दखल देने की मांग की।
उन्होंने यह
मांग भी की कि कि यूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रशियन के डीसी रेट्स को इलेक्ट्रीसियन , तथा लिफ्ट ऑपरेटर के बराबर किए जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशाशन को कई बार। लिख कर बिनती भी की गई है तथा प्रशासन से इस विषय पर बात भी हुई है लेकिन आश्वासन के बाद भी कुश नही किया गया इस लिए हमे मजबूरन सड़को पर आना पड़ रहा है।
करोना काल मे आउट सोर्सेड वर्करों ने दिन रात काम किया है और अब भी कर रहे हैं किंतु प्रशाशन उनके साथ धक्का कर रहा है।।
उन्हों ने प्रशाशन से अनुरोध किया हैं कि डीसी रेट्स मे बिना देरी बडोतरी की जाए।
इस दौरान माननीय गृह सचिव नितन कुमार यादव को मांग पत्र भी सौंपा गया। माननीय गृह सचिव ने आश्वासन दिया कि डीसी रेट्स की नोटिफिकेशन जारी करने से पहले बड़े हुए डीए को विचार मे रखा जाएगा तथा जल्द ही डीसी रेट्स रिवाइज किए जाएंगे। यह घोषणा की गई कि प्रशाशन की धके शाही के विरोध में 27 मई से पुतला फूंक प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
आज के प्रदर्शन को सतिंदर सिंह ,राकेश कुमार,सुरेश कुमार,
श्याम लाल घावरी, एमसी हॉर्टिकल्चर एंप्लॉयज के प्रधान अनिल कुमार, पैक एंप्लॉयज यूनियन के उप प्रधान सुखवंत सिंह, कोऑर्डिनेशन कमेटी प्रैस सचिव जसविंदर सिंह, वाइस प्रेसिडेंट हरिमोहन,इलेक्ट्रिकल वर्कमेन यूनियन के प्रधान किशोरी लाल ,चेयरमैन वरिंदर बिष्ट, सीवरज एंप्लॉयीजयूनियन के प्रधान सुरेश कुमार ,नरेश कुमार, राहुल वैद,पब्लिक हेल्थ वर्कर्स यूनियन के महासचिव चरणजीत सिंह, उप प्रधान रगभीरसिंह,जीएमसीएच नर्स्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान डबकेश कुमार,एमसी रोड वर्कर्स यूनियन के प्रधान संतोष सिंह तथा,एमसी एलेक्ट्रिकल से दलजीत सिंह, फायर विभाग से मनदीप सिंह, चंडीगढ़ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एंप्लॉयस एंड वर्कर्स यूनियन के प्रधान वीर सिंह ,एम ओ एच से विक्रम तथा मर्गेशन, फारेस्ट यूनियन के प्रधान छोटे लाल आद ने संबोधन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.