डीसी व एसपी ने किया संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का मुआयना

भिवानी। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं उपायुक्त नरेश नरवाल तथा पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने पंचायती राज चुनाव-2022 के मद्देनजर आज ग्राम पंचायतों के मतदान के दिन जिले के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का एक साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव बामला, खरक कलां, चांग, बडेसरा, धनाना, तालू, पुर, जाटूलोहारी, तोशाम सहित विभिन्न गांवों के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का मुआयना किया और वहां चल रही मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।
इस अवसर पर उपायुक्त नरेश नरवाल ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भिवानी जिला में ग्राम पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक ढ़ंग से चल रहे हैं। प्रशासन की कोशिश है कि पंच-सरपंच के चुनाव भी 30 अक्टूबर को करवाए गए जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव की तरह शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो। उन्होंने कहा कि लोगों में पंचायत चुनाव के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे तक लगभग सभी बूथों पर 30 प्रतिशत मतदान की खबर आ रही है। चांग जैसे गांव में तो दोपहर से पहले तक 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होने की खबर है।
उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों से निकलकर ग्राम पंचायत के चुनावों में मतदान करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में बूथों पर पहुंचे। सरपंच के चुनाव में मतदान ईवीएम मशीन द्वारा हो रहा है तथा पंचों के चुनाव के लिए बैलेट पेपर का प्रयोग किया जा रहा है। हर बूथ पर मतदान सांय छह बजे तक चलेगा। मतदान के पश्चात प्रीजाईडिग़ अधिकारी मौके पर ही मतपत्रों की गणना करके परिणाम घोषित करेंगे। उसके बाद चुने हुए प्रतिनिधियों को मौके पर ही सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी व्यक्ति को चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था भंग नहीं करने दी जाएगी। जिला में लगभग चार हजार पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए है। हर पोलिंग बूथ पर एक-एक सुरक्षाकर्मी तैनात है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर थ्री-टायर सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। छिट-पुट घटनाओं को छोडक़र मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जहां-जहां मतदान प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए दौरा किया गया है, वहां-वहां लोगों में मतदान के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। हर जगह लोग पंचायत चुनाव में मेले के भांति भाग ले रहे हैं। पंचायत चुनाव को इतने उत्साह के साथ शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए ग्रामीण मतदाता बधाई के पात्र है।
बूथों में मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करने के दौरान डीसी व एसपी द्वारा लोगों से शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का अनुरोध किया गया। मौके पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उच्चाधिकारियों ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार बूथों में उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का मुआयना किया और प्रीजाईडिग़ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अंडर ट्रेनिंग प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी जस्मीन कौर सहित चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.