डेंगू की पुष्टी के लिए इलाईजा टैस्ट ज़रूरी: डा. संगीता जैन,

सभी प्राईवेट अस्पतालों के लिए डेंगू मामलों की रिपोर्ट सेहत विभाग को देनी लाज़मी
डेराबस्सी । डेराबस्सी स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए फोगिंग, जांच एवं जागरूकता मुहिम तेज कर दी है।
इस सम्बन्धी जानकारी देती डा. संगीता जैन ने कहा कि ब्लाक डेराबस्सी में डेंगू के बढ़ रहे मामलों की रोकथाम के लिए यह अति ज़रूरी है कि बुख़ार से पीड़ित हर मरीज़ सिविल अस्पताल डेराबस्सी में आ कर अपने ख़ून के नमूनो का टैस्ट करवाए जिससे हर संदिग्ध मामलों की पुष्टी करके समय पर इलाज शुरू किया जा सके। यहां टैस्ट और इलाज की सुविधा मुफ़्त में उपलब्ध है। यहाँ एक विशेष डेंगू वार्ड बनाया गया है जिस में विशेष तौर पर हर बैड के आसपास मच्छरदानियाँ लगा कर मरीज़ का इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि डेंगू के लिए सरकारी अस्पतालों में किया जाता इलाईजा टैस्ट ही प्रमाणित है। इस लिए हर मरीज़ की पुष्टी इलाईजा टैस्ट के द्वारा करनी यकीनी बनाई जाये।डा. जैन ने बताया कि डेंगू और मलेरिया को महामारी रोग एक्ट, 1897 के अंतर्गत नोटीफाइड किया गया है, जिस अनुसार सभी प्राईवेट मैडीकल प्रैक्टीशनर को डेंगू और मलेरिया के मामलों की रिपोर्ट सेहत विभाग को देनी ज़रूरी है। नोटिफिकेशन का उल्लंघन करने पर किसी भी अस्पताल विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।  डा संगीता जैन ने डेंगू से बचाव के लिए पानी के जमा न करने और सेहत विभाग की तरफ से बताईं सावधानियों की पालना करने की अपील की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.