डेराबस्सी नगर परिषद के श्मशान घाट में कोरोना सस्पेक्ट महिला के शव के अंतिम संस्कार में प्रशासन की लापरवाही सामने आई
डेराबस्सीL डेराबस्सी नगर परिषद के श्मशान घाट में कोरोना सस्पेक्ट महिला के शव के अंतिम संस्कार में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। बीती शाम संस्कार के बावजूद आज सुबह महिला का अधजला शव श्मशान में पाया गया। श्मशान घाट के प्रबंधकों की शिकायत पर पुलिस बुलाई गई जो अंतिम संस्कार में हुई लापरवाही की पड़ताल कर रही है जबकि अधजली लाश को जलाने के लिए दोबारा से चिता सजाई गई।
जानकारी मुताबिक 91 वर्षीय मिस डेनियल वासी 203 एकता विहार बलटाना जीरकपुर हरियाणा सरकार की रिटायर्ड कर्मचारी थी। उनके भाई गैबरियल डेनियल ने बताया कि उनकी बहन 4 दिनों से बीमार थी जिन्हें डेराबस्सी के इंडस इंटरनेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते दिन उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधकों ने उनकी बहन को कोविड-19 का संदिग्ध बताते हुए उनका शव डेराबस्सी नगर परिषद की टीम के हवाले किया जिन्होंने सैनी म्युनिसिपल श्मशान घाट में पीपीई किट का इस्तेमाल करते हुए शव का अंतिम संस्कार किया। आज सुबह उन्हें सुनकर बेहद अफसोस हुआ कि शव की खोपड़ी और धड़ का ऊपरी हिस्सा अधजला रह गया जबकि चिता की तमाम लकड़ियां खाक हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि मिस डेनियल के कोरोना टेस्ट की पीजीआई से रिपोर्ट अभी तक आई नहीं है परंतु नगर परिषद ने अंतिम संस्कार दौरान अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की जिसका उन्हें बेहद अफसोस है। आज दोबारा से लकड़ियां लगाकर अधजले शव का पूरी तरह संस्कार किया गया है। अस्थियां चुगने की रसम बुधवार को अदा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा ईसाई धर्म में शव को दफनाया जाता है परंतु कब्रिस्तान का बंदोबस्त ना हो पाने के कारण उन्हें मजबूरी में शव जलाना पड़ा। पुलिस एसआई बलदेव सिंह ने कहा कि नगर परिषद कर्मियों को बुलाकर अधजले शव को दोबारा से अंतिम संस्कार किया गया और इस लापरवाही के जिम्मेदार लोगों से पड़ताल की जा रही है।