डेराबस्सी नगर परिषद में तीन और जूनियर सहायक इंस्पेक्टर बने,

डेरा बस्सी। डेराबस्सी में जूनियर सहायक के पद पर काम कर रहे तीन और कर्मचारियों को इंस्पेक्टर प्रमोट किया गया है। इनमें सुरिंदर पाल बिट्‌टा, परविंदर सिंह डेरा व लखबीर सिंह शामिल हैं जबकि परमजीत सिंह सैनी कुछ दिन पहले ही प्रमोट हुए हैं। नए साल पर डेराबस्सी नगर प्रधान रणजीत सिंह रेड्‌डी ने नियुक्ति पत्र सौंप कर उन्हें सम्मानित किया। उन्हें निदेशक स्थानीय सरकार, पंजाब द्वारा नियुक्त किया गया है। बता दें कि सुरिंदर पाल, परविंदर व लखबीर साल 1993 में नौकरी ज्वाइन की थी और इन दिनों कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थे। इनमें लखबीर सिंह इन दिनों हेडक्वार्टर, चंडीगढ़ डयुटी दे रहे हैं। विभाग ने राज्य में वरिष्ठता के आधार पर लिपिकों एवं कनिष्ठ सहायकों को निरीक्षक बनाकर पदोन्नत करते हुए दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 का पत्र जारी किया है। जबकि परमजीत सिंह रम्मी को 14 दिसंबर को जारी पत्र के तहत पदोन्नत किया गया है। इस मौके पार्षद जसप्रीत लक्की व भूपिंदर शर्मा भी मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.