डेराबस्सी मेडिकल एसोसिएशन मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाएगी

डेराबस्सी ।  डेराबस्सी के क्रॉउन पैलेस में निजी प्रैक्टिस कर रहे डेराबस्सी जीरकपुर एवं मुबारकपुर के 25 के करीब डॉक्टरों ने एक मीटिंग आयोजित कर डेराबस्सी मेडिकल एसोसिएशन नाम की एक संस्था का गठन किया । बैठक में सर्वसम्मति से डेराबस्सी के स्वामी नर्सिंग होम के डॉक्टर प्रमोद चंद्र स्वामी को अध्यक्ष चुना गया एवं श्री राम अस्पताल के डॉक्टर राजीव गुप्ता को महासचिव चुना गया इसके अलावा डॉ मनदीप सिंह को चेयरमैन , डॉक्टर संजीव गुप्ता को उप चेयरमैन, डा. दिनेश मित्तल को उपाध्यक्ष डॉक्टर अश्वनी प्रभाकर एवं डॉक्टर अफसर अली को संयुक्त सचिव तथा डॉक्टर पारस सूरी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई ।इस  अवसर पर नवनियुक्त डेराबस्सी मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रमोद स्वामी ने बताया कि कोविड और डेंगू जैसी भयानक महामारी को देखते हुए स्थानीय डॉक्टर अपनी सामाजिक जिम्मेवारी को समझते हुए लोगों की भलाई के लिए  कुछ योजना बना रहे थे , जिस से सब डिवीजन डेराबस्सी के लोगों को  ऐसी भयानक बीमारियों से बचाव के उपायों से अवगत करवाया जा सके  तथा सरकारी तंत्र के साथ मिलकर उनके दिशा निर्देश के अनुसार समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं । इसी सोच के साथ इस एसोसिएशन का गठन किया गया है । उन्होंने कहा कि इस बैठक में सबसे प्रशंसनीय यह रहा कि  उपस्थित सभी डॉक्टरों ने लोगों की सेवा के लिए बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने  की इच्छा जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.