डेराबस्सी रामलीला मैदान में शहीदों को श्रद्धांजलि देने शहरवासियों की उमड़ी भीड़,

डेराबस्सी । देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका व 11 अन्य लोगों के शहीदों को श्रद्धांजलि देने रविवार शाम शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसमें महिलाओं व बच्चों समेत विभिन्न सियासी दल, सामाजिक संस्थाओं के सदस्य भी मौजूद थे। समाज सेवी नरिंदर मोहन शर्मा ने बताया ये लोग रामलीला मैदान तक कैंडल मार्च करते हुए पहुंचे और वहां इकट्‌ठे होकर शहीदों की तस्वीरों के आगे मोमबत्तियां जलाकर उन्हें नमन किया और दो मिनट का मौन भी रखा। इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत जोशीले नारे भी लगाए गए। उन्होंने कहा जनरल विपिन रावत का आकस्मिक निधन समस्त राष्ट्र के लिए एक गहरा आघात है। सभी शहीद हमेशा राष्ट्र के प्रेरणास्रोत रहेंगे। शहरवासियों में भाजपा के मुकेश गांधी, भविप के उपेश बांसल, मुबारिकपुर में पार्षद मानविंदर टोनी राणा, राजेश शर्मा, अनुममा कालिया, लवकेश मखीजा, चमन गुप्ता, दिनेश वैष्णव, निर्मल निम्मा भी शामिल थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.