डेराबस्सी शहर में पांच दिनों से सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा न उठाए जाने के कारण गलियों में कूड़े के ढेर लग गए

गुरमिंदर सिंह (डेराबस्सी)l डेराबस्सी शहर में पांच दिनों से सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा न उठाए जाने के कारण गलियों में कूड़ो के ढेर लग गए। जिस कारण शहर में सफ़ाई व्यवस्था डगमगा गई। सैदपुरा स्थित डम्पिंग ग्राउंड में गाँव निवासियों द्वारा कूड़ा फेंकने पर विरोध करने के कारण यह समस्या पैदा हुई है। गाँव निवासियों ने यहाँ कूड़े को लगाई जा रही आग और फैली रही गंदी बदबू के कारण इसका विरोध किया था। गाँव के चारों तरफ़ धुआँ फैलने से वे परेशानी से जूझ रहे हैं।

जानकारी मुताबिक बीते रविवार को यहाँ आ रही नगर कौंसिल की कूड़ा करकट की ट्रालियों को यहाँ फेंकने से रोक दिया था। उन्होंने यहाँ कूड़े को लगी आग बुझाने और फैली गंदी बदबू से निजात दिलाने की माँग की। उन्होने सफ़ाई कर्मचारियों  द्वारा कौंसिल के आधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए कहा। कई घंटे इंतज़ार करने के बाद में जब कोई भी अधिकारी वहाँ न पहुँचा तो उन्होने सफ़ाई सेवकों को यहाँ कूड़ा फेंकने से रोक दिया। रविवार से गुरूवार दोपहर तक शोर पडऩे पर कार्यकारी अधिकारी  ने संज्ञान लेते इसका हल निकालते हुए गाँव निवासियों के साथ तालमेल करके शहर में से कूड़े के ढेर जेसीबी मशीन के साथ हटवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.