डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने जिला पंचकूला के रायपुर रानी,पिंजौर में चलाया सफाई अभियान
पंचकूला। डेरा सच्चा सौदा की संगत के द्वारा जिला पंचकूला के रायपुररानी, पिंजौर के सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की। सोमवार को डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु बीडीपीओ कार्यालय रायपुर रानी व पिंजौर में एकत्रित हुए और वहां से साफ सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत संगत के द्वारा अस्पताल, बस स्टैंड, बीडीपीओ कार्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय रायपुर रानी, पिंजौर एसडीएम ऑफिस, पिंजौर तहसील कार्यालय, पिंजोर गार्डन, पिंजौर पुलिस स्टेशन, पिंजोर गार्डन, कालका डीएसपी ऑफिस मौली सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर साफ सफाई की गई। इस अवसर पर स्थानीय लोगों के द्वारा डेरा सच्चा सौदा की संगत के द्वारा किये गए सफाई अभियान की प्रशंसा की गई।