डेरों पर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड

कैथल के 6 डेरो पर लूटपाट मामलों में कैथल पुलिस की बडी कामयाबी,
डेरा लूटपाट स्पेशलिस्ट 6 शातिर आरोपी काबू
कैथल। अपराधी अपने शातिरनामा अदांज से वारदातों को अंजाम देते है लेकिन एसपी मकसूद अहमद के कुशल प्रभावी नेतृत्व में जिला पुलिस एसपी के दिए निर्देशानुसार काम करते हुए लगातार सभी वारदातों को सोल्व करने में सफलता प्राप्त कर रही है। जिला कैथल में 6 डेरों पर लूटपाट मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा गिरोह का भंडाफोड करते हुए डेरा लूटपाट स्पेशलिस्ट 6 शातिर आरोपियों को काबू कर लिया गया। बुधवार की शाम एसपी मकसूद अहमद ने उक्त कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता के माध्यम से करते हुए बताया कि डेरों पर लूटपाट करने के मामले में सीआईए-1 प्रभारी एसआई बीरभान की टीम द्वारा काफी लगन मेहनत व जज्बे से काम करते हुए भादसों पंजाब व शहजादपुर जिला अंबाला से 6 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनकी पहचान करोडा राम, नसीब व लाडी तीनो निवासी भादसों जिला पटियाला पंजाब तथा मंगा, सावर व विनोद उर्फ मनोज तीनो निवासी ऋषि नगर शहजादपुर जिला अंबाला के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि महंत त्रिवेणी दास डेरा बाबा बिहारी दास गांव कठवाड की शिकायत अनुसार 28/29 मार्च 2022 की रात को 5/6 अज्ञात व्यक्ति अपने आपको सीआईए स्टाफ के कर्मचारी बता कर डेरा के अंदर घुस गए थे। जिन्होने उसकों तथा उसके चेलों के साथ मारपीट करते हुए 85 हजार नकदी व 2 अगूंठी सोने की व कागजात व मोबाईल वगेरा लूट कर ले गए थे। जिस बारे थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की संज्ञीनता को देखते हुए मामले की जांच के लिए कई टीम गठित की गई थी। पिछले 5 महीनों से पुलिस ने कडी लगन से मेहनत से कई एंगलों से जांच करते हुए उक्त सफलता हासिल की है। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी वारदात से 3-4 दिन पहले घुम घुम कर डेरो की तलाश करके वहां रहने वाले व आने जाने वाले लोगों को देख कर रेकी करते थे तथा वारदातों को रात के 12 से 3 बजे के बीच में अंजाम देते थे। आरोपी पुलिस की वर्दी डाल कर पुलिस व सीआईए स्टाफ का नाम लेकर डेरो में घुसते थे तथा वहां मौजूद लोगों को बंधक बनाकर व मारपीट करके डरा धमका कर लूटपाट करते थे। आरोपियों द्वारा कैथल में कठवाड, बाबा लदाना, डन्डौता, सौंथा व नौच गांव के डेरों में 6 लूटपाट की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। इसके अतिरिक्त उक्त आरोपियों द्वारा यमुनानगर, अंबाला, करनाल जींद तथा पंजाब के बरनाला, पटियाला, लुधियाना व हिमाचल प्रदेश के गांव के डेरो में लगभग 20 वारदातों को अंजाम देना सामने आया है। उन्होने बताया कि आरोपी करोडा राम का लडका लाडी पजांब में लूटपाट की वारदातें करता था। जो पंजाब पुलिस द्वारा पकडा गया था तथा काफी समय तक जेल में भी रहा था। जेल से आने के बाद उसने इन वारदातों में अपने पिता करोडा राम व भाई नसीब, मामा के लडके सावर व विनोद तथा अपने जीजा मंगा को भी गिरोह में शामिल कर लिया। जांच में पाया गया कि उक्त आरोपियों पर पहले भी लूटपाट के कई मामले दर्ज है। एसपी ने बताया कि उक्त गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करके लूटपाट गिरोह का सफाया किया जाएगा। एसपी ने सीआईए-1 तथा साइबर सेल टीम को उक्त सफलता की बधाई देते हुए कहा कि उक्त टीम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी आरोपी कल वीरवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें जिनका बरामदगी सहित मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.