*डॉ धीरज सेतिया ने कुरुक्षेत्र का संभाला पदभार
चंडीगढ़: गुरुग्राम जिले के डीसीपी साउथ धीरज सेतिया का तबादला जिला कुरुक्षेत्र में हो गया है इनके स्थान पर विनोद कुमार को डीसीपी साउथ लगाया गया है जोकि जिला दादरी में जिला कप्तान की कमान संभाले हुए थे | डीसीपी साउथ धीरज सेतिया ने अपने कार्यकाल में कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी के चलते दक्षिण एरिया में पुलिस प्रशासन के सहयोग से काबू पाने में सफलता प्राप्त की | जिसका मुख्य कारण डीसीपी साउथ धीरज सेतिया के अथक प्रयासों से पुलिस प्रशासन व समाजसेवी प्रतिनिधि लोगों ने मिलकर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी पर हर प्रयास व पूरी तरह से मददगार बन लोगों को बचाने जैसे काम रहे | डीसीपी साउथ धीरज सेतिया की कोरोना काल में लोगों को बचाने का जो काम किया है उसकी सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस प्रशासन में ऐसे कम ही अधिकारी मिलते हैं जिसे पुलिस प्रशासन व सभी समाज के लोग उनके तबादले होने के बाद भी उनके कार्य को समय-समय पर हमेशा याद करते रहेंगे | स्थानीय समाजसेवी लोगों ने गुरुग्राम कार्यालय में पहुंचकर दीपावली के पावन अवसर पर मिठाई देकर उनका सम्मान किया | डीसीपी साउथ धीरज सेतिया ने कहा कि कोविड 19 जैसी खतरनाक बीमारी चल रही थी उसको काबू करना पुलिस प्रशासन के लिए बहुत ही कठिन था लेकिन पुलिस प्रशासन और समाजसेवी लोगों के अथक प्रयासों से कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी पर काबू पाने में सफलता मिली उन्होंने सभी समाज के लोगों को किए गए कार्य में अपना सहयोग देने पर धन्यवाद भी किया और जो समाज सेवी लोगों का प्यार मान सम्मान मिला उसे हमेशा याद रखा जायेगा|