ड्यूटी के दौरान सो रहे कर्मचारियों का वीडियो वायरल

झज्जर । झज्जर के मार्केटिंग बोर्ड कार्यालय में बुधवार को दो महिला कर्मचारियों सहित तीन कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सोने व आराम फरमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अपने किसी काम से इस कार्यालय में गए कुछ लोगों ने ड्यूटी पर सो रहे कर्मचारियों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में वायरल हुए इस वीडियो का चटखारे लेकर लोगों द्वारा देखा गया। मामला झज्जर की पुरानी तहसील में स्थित मार्केटिंग बोर्ड के कार्यालय का है। यहां शहर के ही कुछ लोग अपने किसी काम से गए थे, लेकिन वहां ड्यूटी के दौरान कुछ कर्मचारियों को सोते हुए व आराम फरमाते हुए देखा गया। उसी दौरान ही वहां मौजूद लोगों ने सो रहे इन कर्मचारियों की बकायदा वीडियो बना ली और बाद में इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। हैरत की बात तो यह है कि जब मीडिया के लोग सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो के बारे में उक्त कार्यालय में अधिकारी का पक्ष जानने गए तो वहां विभाग के कार्यकारी अभियन्ता तो नहीं मिले, लेकिन मौके पर मौजूद विभाग के एसडीओ व जेई ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। इतना जरूर रहा कि मीडिया के लोगों को कार्यालय में देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों में हडक़म्प जरूर मच गया। यहां बता दें कि हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी कार्यालयों में सख्त आदेश दिए गए है कि कोई भी अधिकारी अपना स्टेशन नहीं छोड़ेगा और ड्यूटी के दौरान अपने कार्य में भी किसी प्रकार से कोताही नहीं बरतेगा, लेकिन झज्जर मार्केटिंग बोर्ड के कर्मचारियों का ड्यूटी के दौरान सोने का वायरल हुआ वीडियो सरकारी आदेशों को भी एक तरह से ठेंगा दिखा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.