ढिल्लों के प्रचार को बढ़ावा देने हरियाणा कांग्रेस अध्य्क्ष कुमारी शैलजा समेत कई विधायक पहुंचे

लालडु । हरियाणा की सीमा से लगे डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह ढिल्लों के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, कालका से विधायक प्रदीप चौधरी, नारायणगढ़ से विधायक सैली चौधरी और सधौरा से विधायक रेणु बाला समेत कई बड़े नेताओं ने हंडेसरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में प्रचार किया। इस अवसर पर बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने श्री चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर बहुत ही समझदारी भरा निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल दलित समुदाय के नाम पर राजनीति कर रही है जबकि उन्होंने दलितों के किसी भी मुद्दे को हल नहीं किया।  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चन्नी साहब ने तीन महीने में जो काम किया है, वह शिअद-भाजपा गठबंधन पिछले दस साल में भी नहीं कर सका। उन्होंने श्री ढिल्लों को निर्वाचन क्षेत्र का सच्चा सेवक बताते हुए कहा कि वह लंबे समय से निर्वाचन क्षेत्र में हैं और उन्होंने कभी भी क्षेत्र से मुंह नहीं मोड़ा। उन्होंने कहा कि चन्नी जी और ढिल्लों जी की सेवा भावना को देखते हुए उन्हें वोट दे के विजयी बनाने का समय आ गया है। इस मौके उदयवीर सिंह ढिल्लों अध्यक्ष जीरकपुर नगर परिषद, मुकेश राणा अध्यक्ष लालरू नगर परिषद, अवतार सिंह जडोत सदस्य जिला परिषद, करनैल सिंह हुमायूंपुर, मनप्रीत सिंह कुर्ली ब्लॉक सदस्य, अमरीक सिंह मलिकपुर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, मास्टर मोहन सिंह, जरनैल सिंह झरमरी, मैडम पिंकी, जिंदर सिंह तुरका और हैरी हांडेसरा समेत बड़ी तादाद में समर्थक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.