तंबाकू-गुटखा पर बढ़ा प्रतिबंध
अब एक साल तक खरीद और बिक्री पर सरकार ने लगाई रोक :- डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल
कैथल। डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि हरियाणा खाद्य एवं औषधि विभाग ने पान मसाला, तम्बाकू, गुटखा पर एक साल तक की रोक को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अर्न्तगत निर्मित खाद्य सुरक्षा एवं मानक (विक्रय प्रतिशेध और निबर्धन) नियम, 2011 के विनियम 2.3.4 के अनुसार किसी खाद्य उत्पाद में सघंटको के रूप में तम्बाकू व निकोटीन (गुटका, पान मसाला) के उपयोग पर विभाग द्वारा एक वर्ष के लिए प्रतिबन्धित किया गया था।
उन्होंने बताया कि अब पुन: आयुक्त खाद्य सुरक्षा हरियाणा ने इस को आगे एक वर्ष के लिए हरियाणा राज्य में किसी खाद्य उत्पाद मे सघंटकों के रूप में तम्बाकू व निकोटीन (गुटका, पान मसाला) के निर्माण, भण्डारण, वितरण पर बैन लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब गुटका, पान मसाला में तम्बाकू व निकोटीन का पाया जाना कानूनी अपराध है, कोई भी खाद्य कारोबार कर्ता उपरोक्त खाद्य पदार्थ का निमार्ण, भण्डारण व बिक्री करता है तो उसके विरुद्घ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम-2006 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
फोटो डीसी कैथल डा.संगीता तेतरवाल
लड़के एवं लड़कियों के लिए जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिताओं का आयोजन 10 सितम्बर को : डीएसओ अमरजीत सिंह
नरेंद्र राणा (हिंद जनपथ) कैथल। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा लड़के एवं लड़कियों के लिए जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता का आयोजन 10 सितम्बर को सुबह 9 बजे चौधरी छोटू राम इंडोर स्टेडियम, हुड्डा सैक्टर 21, कैथल में आयोजित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 9 से 14 आयुवर्ग सब जूनियर, 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग जूनियर तथा 18 से 28 वर्ष आयु वर्ग सीनियर आयु वर्गों में करवाई जाएगी। खिलाडि़यों की आयु गणना के लिए कट ऑफ तिथि 31 मार्च 2022 होगी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 1000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 700 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 500 रुपये नगद ईनाम दिए जाएंगे। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी लड़कियों को आगामी 14 सितम्बर तथा लड़के खिलाडि़यों को 19 सितम्बर को रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम में सम्पर्क कर सकते हैं।