ताइवान ने चीन से बल प्रयोग की इच्छा त्यागने को कहा

ताइपेइ । चीन की चेतावनी के कुछ घंटों बाद बुधवार को ताइवान ने ड्रैगन से कहा कि वह स्वशासित द्वीप के खिलाफ बल प्रयोग की मंशा त्याग दे। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि चीन ने कहा है कि अगर ताइवान की स्वतंत्रता की दिशा में कोई पहल हुई तो वह बलप्रयोग करने से परहेज नहीं करेगा।

समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, ताइवान की मुख्यभूमि मामले की परिषद ने एक बयान जारी कर कहा है कि चीन का यह उकसाने वाला व्यवहार है जो क्षेत्रीय व्यवस्था के लिए चुनौती के समान है और इसका असर क्षेत्रीय शांति पर भी पड़ेगा। परिषद ने यह भी कहा है कि चीन हांग कांग में व्याप्त राजनीतिक संकट को विवेकपूर्ण ढंग से हल करे।

उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह चीन के रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका पर वैश्विक स्थिरता को नजरंदाज करने लगायाऔर ताइवान को हथियार बेचने के लिए उसकी निंदा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.