तीन कृषि कानून वापिस लेने पर किसानों के साथ मटका चोंक पर आप अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने बांटे लड्डू भाजपा पर जमकर किया प्रहार
चंडीगढ़: चंडीगढ़ आप प्रदेशाध्यक्ष प्रेम गर्ग ने कहा कि भाजपा का अहंकार टूटा, किसानों की जीत हुई,इसी खुशी में चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने किसानों के बीच पहुंचकर जीत का जश्न मनाया व लड्डू बांटे | इस दौरान भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए आप अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने कहा कि वक्त रहते तीन कृषि कानून वापिस लिए होते तो लाल किले पर राष्ट्र ध्वज का अपमान नहीं होता,सैंकड़ो किसानों को बलिदानी नहीं देनी पड़ती,किसान आंदोनल में सैंकड़ो परिवार तबाह हो गए उनका हिसाब कौन देगा ? किसान आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवारों से प्रधान-मंत्री मोदी को माफी मांगनी चाहिए थी।जन्ताजनार्धन से टकराने का अंजाम तो मोदी सरकार ने देख लिया अब पंजाब चुनाव में जनता भाजपा को असली आईना दिखायेगी |इस दौरान किसान नेताओं ने आप पर विश्वास जताते हुये समर्थन दिया।