तीरंदाजी विश्वकप : भारतीय पुरुष कम्पाउंड टीम ने जीता कांस्य पदक

अंटाल्या (तुर्की) | भारतीय पुरुष कम्पाउंड टीम ने शनिवार को तीरंदाजी विश्व कप के चरण-3 में कांस्य पदक हासिल किया।
 अमन सैनी, अभिषेक वर्मा और रजत चौहान की भारतीय टीम ने रूस को मात देकर कांस्य पदक जीता। 
भारतीय टीम ने कुल 235 का स्कोर किया जबकि रूस की टीम 230 अंक ही हासिल कर सकी। 
 वहीं भारतीय महिला टीम को कांस्य पदक मुकाबले में ब्रिटेन से हार का सामना करना पड़ा। ब्रिटेन की टीम ने दो अंकों से मात देकर कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम मुकाबले में 226 स्कोर ही बना पाई जबकि ब्रिटेन ने 228 का स्कोर किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.