थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन के दूसरे दौर में पहुंची मारिन
बैंकॉक। स्पेन की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन टूर्नामेंट थाईलैंड मास्टर 2020 के दूसरे दौर में पहुंच गईं हैं। मारिन ने महिला एकल वर्ग के अपने पहले दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की किम गा-इन को शिकस्त दी। मारिन ने 52 मिनट तक चले मुकाबले में किम को 20-22,21-10,21-5 से शिकस्त दी।इस मुकाबले के पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि अंत में किम ने पहला गेम 22-20 से जीता। लेकिन इसके बाद अगले दोनों गेम में मारिन ने किम को कोई मौका नहीं दिया और दोनों गेम एकतरफा अंदाज में 21-10 और 21-5 से जीतकर मैच अपने नाम किया। 26 वर्षीय मारिन इंडोनेशिया मास्टर्स में उपविजेता रही थीं। इसके अलावा उन्हें मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2020 के सेमीफाइनल में चीन की चेन यू फेई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।