दमकल गाड़ी से नीचे गिरा फायर कर्मचारी
झज्जर । झज्जर में आग की एक घटना पर काबू करने के प्रयास में दमकल विभाग का एक कर्मचारी दमकल गाड़ी से नीचे जा गिरा। कर्मचारी का मामूली चोट आई है। हादसा उस दौरान हुआ जब गुरुवार को दमकल विभाग का यह कर्मचारी दमकल गाड़ी की छत पर चढक़र पानी की प्रेशर पाईप को खोल रहा था। उसी दौरान उसके हाथ से पानी की यह प्रेशर पाइप छुट गई और पानी का प्रेशर उसके मुंह पर आने की वजह से वह हड़बड़ा गया और दमकल गाड़ी की छत पर उलटा लटक गया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसी समय उसे पकड़ लिया, जिसकी वजह से वह दमकल गाड़ी की छत से उलटा गिरने के बावजूद भी सडक़ पर गिरने से बच गया। जोगेन्दर नामक इस कर्मचारी का मामूली चोट आई है।दमकल विभाग के झज्जर इंचार्ज बिजेन्द्र डागर का कहना है कि आग की एक घटना पर काबू पाने के दौरान पानी की प्रेशर पाईप हाथ से फिसलने की वजह से जोगेन्दर नामक कर्मचारी को चोट लगी है। उसे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां पर उसकी हालत ठीक है।