दादा लखमी का रणदीप सुरजेवाला ने कैथल के लोगों के लिए बुक करवाया पूरा शो

ब्राह्मण समाज के साथियों ने कलाकार यशपाल शर्मा को भगवान परशुराम का चित्र भेंट किया

चंडीगढ़। हरियाणा के शेक्सपियर कहे जाने वाले महान कवि पंडित लख्मीचंद के जीवन पर बनी फिल्म दादा लखमी का पूरा शो मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल के लोगों के लिए बुक करवाया।इस मौके पर फिल्म के निर्देशक व कलाकार यशपाल शर्मा अपनी टीम के साथ कैथल पहुंचे और क्षेत्र के बाहर लोगों से मिले और रणदीप सुरजेवाला का धन्यवाद किया। रणदीप सिंह सुरजेवाला के छोटे भाई सुदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस के साथियों सहित यशपाल शर्मा का शाल भेंट कर स्वागत किया और पूरे 3 घंटे मूवी को देखा। ब्राह्मण समाज के साथियों ने यशपाल शर्मा को भगवान परशुराम का चित्र भेंट किया। मूवी देखने आए गांव से बुजुर्गों ने पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया। यशपाल शर्मा ने कहा कि सुरजेवाला की इस पहल पर हम उनके शुक्रगुजार हैं। जिन्होंने हरियाणवी संस्कृति व पंडित दादा लख्मी चन्द जी के जीवन को लोगों तक पहुंचाने में इस तरह का प्रयास किया। पंडित दादा लख्मी चंद का जीवन इस मूवी में पूरे तरीके से जीवंत करने का प्रयास किया है। कैथलवासियों का आभार जो इस मूवी को बहुत प्यार दे रहे हैं। सुदीप सुरजेवाला ने कहा कि महान कलाकार व हमारे भाई यशपाल शर्मा व उनकी टीम बधाई की पात्र हैं जिन्होंने महाकवि पंडित दादा लख्मी चन्द की जीवनशैली व हरियाणावी संस्कृति को चरितार्थ करने का एक अनूठा प्रयास व एक अनोखी पहल की है। दादा लख्मीचंद ने सांग व भजनों के माध्यम अपनी वाणी से वो सब कुछ बयां किया जो आज इस सदी में शत प्रतिशत चरितार्थ हुआ है। सामाजिक ताना बुना, पारिवारिक और सृष्टि को लेकर उनकी भविष्यवाणी बिल्कुल सही साबित हुई है। आज हमारा कर्तव्य बनता है कि ऐसे तेजस्वी व ओजस्वी महापुरुषों के जीवन को समझें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.