दास्तान ए रोहनात नाटक में यशराज शर्मा निभाएंगे नौंदा जाट का किरदार
भिवानी। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 27 अप्रैल को शाम पंाच बजे स्थानीय टीआईटी कॉलेज के सभागार में आयेाजित होने वाले दास्तान ए रोहनात नाटक मंचन में एक से बढक़र एक कलाकर अलग-अलग अपना अभिनय करेंगे। कलाकार यशराज शर्मा देश की आजादी के लिए हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में गांव रोहनात से अपना बलिदान देने वाले नौंदा जाट की भूमिका में नजर आएंगे। नाटक के दौरान मंच पर गांव रोहनात का कुंआ और गरगद के पेड़ को साक्षात रूप दिया जाएगा, जहां पर अंग्रेजी हकुमत ने गांव रोहनात वासियों पर जुल्म डहाए थे।
स्थानीय टीआईटी कॉलेज के सभागार में आयोजित होने वाले दास्तान ए रोहनात नाटक अपने आप में अनूठा व यादगार होगा, जिसमें कलाकार जोरदार अभिनय का प्रदर्शन करेंगे। नाटक में कलाकार रामनारायण, अनूप, देवांशु तनेजा, संदीप कुमार, भरत सिंह, सौरभ, सोनू और विश्वराज जोशी रोहनात के ग्रामीण की भूमिका में, कैमेश्वर, गौरव खेरवाल, मुधर भाटिया, नवनीत शर्मा ब्रिटिश ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। प्राकृति नौंदा जाट की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। बैक स्टेज अप्रूव भारद्वाज निभाएंगे। नरेश चंद्र किसान को रोल अदा करेंगे। बबलू रूपराम खाती का किरदार निभाएगा तथा स्नेहा बिश्रोई रूपराम खाती की पत्नी का किरदार निभाएंगी। अतुल लेघां बीरड़दास बैरागी का किरदार निभाएगा। विशाल कुमार जासूस का किरदार अदा करेंगे। निमिशा डांस की प्रस्तुति करेंगी। निपुण कपूर साऊंड सिस्टम को देखेंगे। मनीष जोशी नाटक के निदेशक हैं। सारंश भट नाटक के कास्ट्यूम डिजाईजनर हैं। राखी दूबे कोरियोग्राफर हैं।