दिलीप ट्रॉफी : शुभमन गिल को मिली इंडिया ब्लू की कमान

नई दिल्ली । अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने बेंगलुरु में 17 अगस्त से 08 सितम्बर तक होने वाले दिलीप ट्रॉफी 2019-20 के लिए टीमों की घोषणा कर दी है।

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इंडिया ब्लू की कमान सौंपी गई है,जबकि फैज फजल को इंडिया ग्रीन और प्रियंक पांचाल को इंडिया रेड का कप्तान नियुक्त किया गया है।

 दिलीप ट्रॉफी  के लिए टीमें इस प्रकार हैं-

इंडिया ब्लू :  शुभमन गिल (कप्तान),रितुराज गायकवाड़,रजत पाटीदार, रिक्की,भूई, अनमोलप्रीत सिंह,अंकित भावे,सनिल पटेल (विकेटकीपर),श्रेयस गोपाल,सौरभ कुमार, जलज सक्सेना,तुषार देशपांडे, बासिल थंपी,अनिकेत चौधरी,दिवेश पठानिया और आशुतोष अमर।

इंडिया ग्रीन : फैज फजल (कप्तान), अक्षत रेड्डी,ध्रुव शौर्य,सिद्धेश लाड,प्रियंक गर्ग,अक्षदीप नाथ,राहुल चाहर,धर्मेन्द्रसिन्ह जडेजा,जयंत यादव,अंकित राजपूत,ईशान पोरेल,तनवीर-उल हक,अक्षय वाडकर (विकेटकीपर),राजेश मोहंती और मिलिंद कुमार।

इंडिया रेड : प्रियंक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन,अक्षर पटेल,करूण नायर,ईशान किशन (विकेटकीपर),हरप्रीत सिंह भाटिया, महिपाल लोमरोर,आदित्य सारवाते,अक्षय वाखरे, वरूण एरोन,रोहित मोर,जयदेव उनादकत,संदीप वारियर और अंकित कालसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.