दिल्ली-एनसीआर में छाए बादल, अगले दो-तीन दिनों हो सकती बारिश
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से मौसम में परिवर्तन का सिलसिला जारी है। दिल्ली में एक सप्ताह के सुहावने मौसम के बाद पिछले दो दिनों में गर्मी ने एक बार फिर से प्रचंड रूप धारण कर लिया। हालांकि जम्मू कश्मीर के पास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते और इसके प्रभाव से राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बने होने के कारण राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह आसमान पर बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली का बुधवार का न्यूनतम तापमान
26.4 डिग्री दर्ज किया गया है। सापेक्षिक आर्द्रता
47 फीसदी पाई गई है। दिन से समय दिल्ली में धूल भारी आंधी चलने की संभावना जताई जा रही है। दिन का अधिकतम तापमान
38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
मौसम की पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बुधवार की सुबह से इन सिस्टमों का प्रभाव बढ़ा, जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर में बादल छा गए हैं। अगले 48 घंटों कें अंदर दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद में बादलों की गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार तक इसी प्रकार बादल छाए रह सकते हैं। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।