दिल्ली-एनसीआर में झमाझमा बारिश, तेज आंधी के बीच गिरे ओले
नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर पूरे उत्तर भारत के साथ दिल्ली-एनसीआर पर भी पड़ने लगा है। आज बुधवार की सुबह इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला। दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, सोनीपत, रेवाड़ी (हरियाणा) के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद और लोनी में झमाझम बारिश हुई है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। बारिश के चलते कई इलाकों में घना अंधेरा देखा गया और कुछ स्थानों पर आंधी आने के साथ ओले भी गिरे हैं।