दिल्ली की जनता को दिखा केजरीवाल का मुफ्त प्रलोभन : प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। मतगणना के रूझानों में आम आदमी पार्टी (आप) लगातार अपनी बढ़त बनाये हुए है। मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार करते हुए दिल्लीवासियों को बधाई दी है। पार्टी ने कहा कि जनता ने जो हमारे लिए फैसला लिया है, वह स्वीकार्य है। इस बार पिछली बार के मुकाबले हम एक मजूबत विपक्ष के रूप में नजर आएंगे और केजरीवाल की नीतियों का पुरजोर विरोध करेंगे। पश्चिम दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजधानी की जनता केजरीवाल के मुफ्त प्रलोभन में चली गई है। मैं जनादेश स्वीकार करता हूं। पिछले 21 सालों से दिल्ली में गैर-भाजपा की सरकारें बन रही हैं। हमें इस बात का दुख है कि केजरीवाल सरकार की कमियों को जनता के सामाने ठीक से प्रस्तुत नहीं कर पाये। हम और मेहनत करेंगे और अगले पांच सालों में दिल्ली सरकार की कमियों से जनता को रूबरू कराएंगे। भाजपा सांसद ने कहा कि पिछले तीन महीनों ने दिल्ली की जनता को फ्री बिजली और पानी मिला रहा था। डीटीसी बसों में महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर रही थीं, लेकिन यह जो कुछ हो रहा था वह केवल तीन महीने से हो रहा था। शाहीनबाग के मुद्दे पर भाजपा सांसद ने कहा कि इस विषय में अभी कुछ बात करना ठीक नहीं क्योंकि हमारी सीटें और वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने आशा जताई कि अगले पांच साल में मुख्यमंत्री केजरीवाल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीतिक नहीं करेंगे।