दिल्ली के 550 सरकारी स्कूलों में सोलर पैनल लगाएगी केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार सुबह दिल्ली के एंड्रयूज गंज स्थित सरकारी स्कूल के चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली के 550 सरकारी स्कूलों में सोलर पैनल लगाने की योजना पर काम कर रही है।

मनीष सिसोदिया ने सर्वोदय कन्या विद्यालय की छत पर लगे सोलर पैनल के प्रयोग को सफल बताते हुए कहा कि इसकी क्षमता 30 किलोवाट है। इससे पर्याप्त मात्रा में बिजली का उत्पादन हो रहा है। स्कूल के बिजली का बिल 35 हजार रुपये तक आता था, लेकिन सोलर पैनल लगने के बाद बिजली का बिल शून्य हो चुका है। सिसोदिया ने कहा कि अब तक 21 स्कूलों में सोलर पैनल लगाए जा चुके है। सौ स्कूलों में लगाने का काम जारी है। दिल्ली सरकार की कुल 550 स्कूलों में सोलर पैनल लगाने की योजना है। उन्होंने दिल्ली को बिजली में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण क़दम बताते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.