दिल्ली डायनामोज ने ओपन ट्रायल का आयोजन किया जूनियर टीमों के चयन के लिए
नई दिल्ली । इंडियन सुपर लीग फ्रैंचाइजी दिल्ली डायनामोज एफसी ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अंडर-13 और अंडर-15 टीम के चयन के लिए ओपन ट्रायल का आयोजन किया, जिसमें 200 बच्चों ने हिस्सा लिया।ग्रासरूट कोच के प्रमुख रजत गुहा ने कहा कि ट्रायल में जितने बच्चे शामिल हुए उसे देखकर काफी खुशी हुई। इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण माता-पिता की संख्या है, जो अपने बच्चों का समर्थन करने के लिए उनके साथ आए हैं। उल्लेखनीय है कि ओपन ट्रायल दौर से चयनित बच्चे अगले दौर में जाएंगे, जहां वे एक हफ्ते के लिए दिल्ली डायनामोज के एलीट टीम के खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण लेंगे। तीसरे दौर के बाद अंतिम चयन किया जाएगा।