दिल्ली में उसी इमारत में फिर लगी आग, जहां गई 43 की जान

नई दिल्ली। रानी झांसी रोड इलाके में सोमवार को अनाज मंडी इलाके में दोबारा उस इमारत में आग लग गई जहां रविवार को आग लगने से 43 लोगों की जान जा चुकी है। दमकल विभाग को सुबह 7ः50 बजे इस इमारत की चौथी मंजिल में धुआं निकलने की सूचना प्राप्त हुई। शुरू में दमकल विभाग की दो गाड़ियां भेजी गईं। इसके कुछ देरबाद दो और गाड़ियां भेजी गई हैं।

दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। यह इमारत में फैक्टरी चलती थी। फैक्टरी के मालिक और मैनेजर को गैरइरादतन हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस रविवार शाम गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.