दिल्ली में गर्मी ने कम किए अपने तेवर, हल्की बारिश होने के आसार
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने के आसार बन रहे हैं।
मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते इस सप्ताह गर्मी से हल्की राहत मिलने वाली है। आने-वाले दिन में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है। इस सप्ताह का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है। दिल्ली में सोमवार का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली की वायु में की आर्द्रता 63 फीसदी दर्ज की गई। दिन के समय दिल्ली में धूल भरी हवाएं चलने और बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश होने की सम्भावना है। शहर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार 11 मई से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिसकी वजह से 13, 14 और 15 मई तक राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई शहरों में हल्की वर्षा हो सकती है।
सफदरजंग वेधशाला, जिसकी रिकॉर्डिंग को शहर का आधिकारिक आंकड़ा माना जाता है, के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।