दिल में छेद व मेन वाल्व लीकेज से पीडि़त 9 साल के बच्चे का हुआ सफल इलाज
चंडीगढ़। 9 साल के गुरजोत सिंह (बदला हुआ नाम) को आईवी अस्पताल, मोहाली में दिल में एक बड़े छेद के लिए सफल सर्जरी के बाद नया जीवन मिला। बच्चे का मुख्य वाल्व माइट्रल वाल्व में भी लीकेज थी जिससे हार्ट फेल होने का खतरा था। आईवी में कार्डियोवैस्कुलर साइंस के डायरेक्टर डॉ हरिंदर सिंह बेदी जिन्होंने डॉ जितेन सिंह और डॉ विक्रम अरोड़ा के साथ इस सर्जरी को किया ने बताया कि गुरजोत का मामला विशेष रूप से कठिन था क्योंकि वाल्व रिसाव के कारण हार्ट फेल का खतरा था और चुनौती थी कि वाल्व की सही रिपेयर की जाए। उन्होंने कहा कि एक हार्ट लंग्स मशीन का उपयोग करके छेद को बंद करने के साथ माइट्रल वाल्व की रिपेयर कर यह नाजुक ऑपरेशन किया गया । ऑपरेशन सफल रहा, डॉ बेदी ने कहा।