दीपेंद्र ने इलाके की जनता के साथ छलावा कियाः अरविंद

झज्जर । भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद अरविन्द शर्मा ने शनिवार को कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कराने का ढिंढोरा पीटने वाले दीपेंद्र ने क्षेत्र की जनता के साथ छलावा किया। सच्चाई यह है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र का विकास कराने की बजाय दिल्ली दरबार में हाजरी लगाते रहे।शर्मा ने यह बात श्रीराम धर्मशाला में भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान पत्रकारों से कही। शर्मा ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री  भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और उनके पुत्र दीपेंद्र हुड्डा की जोड़ी ने क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया। जनता को बरगलाया। वह विधानसभा चुनाव में अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगे।उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार की पारदर्शी नीतियों का अनुसरण दूसरे राज्य कर रहे हैं। विकास क्या होता है, यह प्रदेश के लोगों ने पौने पांच साल में देख लिया है। जनता विधानसभा चुनाव में मनोहर सरकार की नीतियों पर मुहर लगाएगी और भाजपा 75 प्लस से भी अधिक का लक्ष्य हासिल करेगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री कांता देवी,भाजपा के जिला सचिव मनीष बंसल,पालिका उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग,केशव सिंघल,रमेश बाल्मीकि सहित काफी संख्या में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.