दुर्घटना संभावित ब्लाइंड स्पॉट पर 100 कन्वैक्स मिरर लगाने की योजना बना रही ट्रैफिक पुलिस
चंडीगढ़:~चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस शहर में दुर्घटना संभावित ब्लाइंड स्पॉट पर 100 कन्वैक्स मिरर लगाने की योजना बना रही है। इससे पहले भी शहर में कई जगहों पर इस तरह के मिरर लगाए गए हैं। हाउसिंग बोर्ड फ्लैट के पास सेक्टर 61, 7, 26, 36, 42, 15 व 16 और शहर के स्कूलों व अन्य संस्थाओं के पास खतरनाक मोड़ पर ये मिरर लगाए जाएंगे। इससे पहले शहर में 108 कन्वैक्स मिरर लगाए गए थे। करीब साढे 7 लाख रुपये से कन्वैक्स मिरर और लगाए जाएंगे।
शहर में सेक्टरों की अंदरूनी सड़कों पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नई पहल की है। चंडीगढ़ सेक्टर-24 बी और सी के बीच चौराहे पर एक नेबरहुड ट्रैफिक सर्कल (छोटा राउंटअबाउट/रोटरी) बनाया गया है।इसका निर्माण सिर्फ दो दिन में किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग को इस नेबरहुड ट्रैफिक सर्कल के लिए करीब 10 साल पहले लिखा था।इस नेबरहुड ट्रैफिक सर्कल को बनाने से पहले नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट (एनएमटी) विशेषज्ञों और ट्रैफिक रोड इंजीनियर विशेषज्ञों ने यहां सर्वे किया था। उसके बाद चंडीगढ़ रोड सेफ्टी सोसायटी के फंड से इस रोटरी का निर्माण किया गया।
यहां होने वाले सड़क हादसों के बावजूद कोई रोटरी नहीं बनाई गई थी। यहां तक कि कई सड़क हादसों की एफआईआर भी दर्ज नहीं होती थी। अक्सर छोटे हादसों में या तो डीडीआर दर्ज की जाती थी या फिर दोनों पक्षों में समझौता हो जाता था। इस नौ फीट के नेबरहुड ट्रैफिक सर्कल को साढ़े पांच लाख रुपये से तैयार किया गया है।ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी जसविंदर सिंह ने बताया कि सेक्टर-24 बी और सी लाइट प्वाइंट पर लगातार सड़क हादसों की शिकायतें मिल रही थीं। यहां पर प्रमुख सड़क सेक्टर की छोटी सड़कों के साथ मिलती है और दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। इस स्थान पर सेक्टर 24 सी की मार्केट की तरफ से आते हुए लोग गलत मोड़ लेते हुए सड़क हादसों का कारण बन रहे थे।
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इस रोटरी के आसपास जवान तैनात किए गए हैं जो लोगों को सही मोड़ लेने और नियमों के तहत इस रोटरी की पालना करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक नियमों का पालन न करने पर चालान भी काटे जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने इंजीनियरिंग विभाग से मांग की है कि इस रोटरी के पास सेक्टर 24 सी की मार्केट की एंट्रेंस को थोड़ा आगे शिफ्ट करें ताकि लोग गलत मोड़ लेकर यहां से न निकलें। ट्रैफिक पुलिस कुछ अन्य संवेदनशील प्वाइंट पर भी नेबरहुड ट्रैफिक सर्कल बनाने जा रही है।